Saturday 27 January 2018

हमें कतारों में खड़ा करो


हमें कतारों में खड़ा करो
हमें श्रृंखलाओं में खड़ा करो
हम वाजिब सवाल न पूछ बैठें कोई
हमें किरदारों में खड़ा करो

आंखें बंद करवाकर खड़ा रखो हमें
और तब तक गिनती गिनने दो
जब तक तुम अपनी गुद्दी सुरक्षित न कर लो
फिर पीठ पर जोर का धप्पा देकर
हमें बाज़ारों में खड़ा करो

हमें कतारों में खड़ा करो
हमें श्रृंखलाओं में खड़ा करो...

सर्व उत्तम का स्वांग भरो ,
अपनी नाज़ायज महत्वाकांक्षाएं जियो,
अगर पकड़े जाओ कभी
चरित्र हनन करो हमारा
और मीडिया-अखबारों में खड़ा करो

हमें कतारों में खड़ा करो
हमें श्रृंखलाओं में खड़ा करो...

©नील कमल : 17.01.2018

#गुद्दी - तशरीफ़ ।

Friday 12 January 2018

दिल चोरी साड्डा हो गया : एक नॉस्टेल्जिया

तो यह मेरे कक्षा 9 की बात है और साल शायद 2001 था ।

वो वॉकमैन और रील वाले ऑडियो कैसेट का जमाना था । ऑडियो कैसेट में अपनी पसन्द के 12 गाने डलवाना पर सबसे पसंदीदा एक ही गाने को बार -बार सुनने वाले दिन।  हंस राज हंस की "चोरनी" अलबम ने मार्केट कब्जाया हुआ था - "ये जो सिली-सिली औंदी ए हवा" और "दिल चोरी साड्डा हो गया" ।  कान में एयर फोन लगाकर रात को बिस्तर पर लेटे हुए -रिवाइंड एन्ड प्ले, रिवाइंड एन्ड प्ले ।

कुछ गीतों /आवाजों/धुनों की ख़ासियत यह होती है कि वह आप पर किसी भूतिया साये की तरह हावी हो जाती है । रह रहकर आपको जकड़ेगी । आप रह रहकर उस धुन पर बौराएँगे । तो यह मेरे कक्षा 9 की बात है और साल शायद 2001 था ।  स्कूल - रघुनन्दन उच्च विद्यालय , समर्था , समस्तीपुर ।  लगभग पौने दो सौ बच्चों का बैच था हमारा । हॉल में श्रीवास्तव सर ( श्री उमेश चन्द्र श्रीवास्तव) जीव विज्ञान पढ़ा रहे थे । और फिर कोई धीमे से गुनगुनाने लगा - दिल चोरी साड्डा हो गया , ओय की करिए , की करिए । नयनों में किसी के खो गया, ओय की करिए , की करिए ।।

श्रीवास्तव सर पढ़ाते-पढ़ाते अचानक चुप हो गए । सन्नाटा । पिन ड्राप साइलेन्स । अब गीत के बोल साफ सुनाई देने लगे -

"ओ मैडम ! तेरी चाल , तेरे सिल्की -सिल्की बाल
मैं नशे में टल्ली हो गया, अब इससे ज्यादा क्या कहिए ।
दिल चोरी -.."


आवाज अचानक बन्द हो गयी । श्रीवास्तव सर कुछ देर चुप रहे फिर उन्होंने कहा - "राइट साइड , बैंच नम्बर 16-17 - बैंच पर खड़े हो जाओ ।" राइट साइड से बैंच गिने गए । बैंच नम्बर 16 और बैंच नम्बर 17 , ओ तेरी ! बैंच नम्बर 17 पर मैं भी था । दोनों बैंच के कुल 9 बच्चे अब अपने बैंच पर खड़े थे । श्रीवास्तव सर ने पूछा - "इन नवरत्नों में से तानसेन कौन था ?" सबके काटो तो खून नहीं । पर किसी ने कोई नाम नहीं उगला ।

 सर ने सबको बैठ जाने का आदेश देते हुए मॉनिटर से कहा - "अनुशासन पुस्तिका में इन नवरत्नों के नाम लिखिए और ये सब आज से जब तक इस स्कूल में रहेंगे, मेरा कोई भी क्लास अटेंड नहीं करेंगे ।" श्रीवास्तव सर स्कूल के बहुत अच्छे शिक्षकों में गिने जाते थे और उनका यह आदेश हमें  हीरोशिमा और नागासाकी पर एटम बम गिरने से ज्यादा खतरनाक लगा । हंस राज हंस की खुमारी अब मेरे सर से उतर चुकी थी । अपराधबोध के अहसास से मैं श्रीवास्तव सर के पास गया और स्वीकारा कि मैं गुनगुना रहा था । उन्होंने आंखें तरेर कर देखा और कहा - "जोर से बोलो ! मुझे सुनाई नहीं दिया" ।
- "सर ! मैं गुनगुना रहा था ।" मैंने फिर कहा ।
- "जोर से बोलो ।" वो गुर्राए ।
- "सर ! नवरत्नों में तानसेन मैं था ।" अब मैं चिढ़ गया था ।
उन्होंने छड़ी उठाई और मुझे मेरी दोनों हथेलियों पर लगातार आठ छड़ी रसीद कर दिए । हाई स्कूल में यह मेरी पहली और आखिरी पिटाई थी ।

कुछ दिनों बाद जब स्कूल के वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सूची बन रही थी तो श्रीवास्तव सर ने जबरदस्ती मेरा नाम लिखवा दिया ।उस दिन की पिटाई के बाद मेरा मन तो बिल्कुल खट्टा था पर क्लास के बाद श्रीवास्तव सर ने मुझे टीचर्स रूम में बुलाया और कहा कि बेटा ! हर चीज अपने सही जगह पर अच्छी लगती है । क्लास पढ़ने और स्टेज परफॉर्म करने की जगह है । इसे मिक्स मत करो और मौके को मिस भी मत करो । सर के  कारण मैं पहली बार स्टेज पर था । इस घटना ने इंट्रोवर्ट नील कमल की खोल से एक एक्स्ट्रोवर्ट नील कमल को बाहर निकाला । धन्यवाद ! श्रीवास्तव सर।

पर यह कहानी मैं आपको आज क्यों सुना रहा हूँ ? अरे ! रैपर हनी सिंह ने पूरे दो साल बाद म्यूजिक की दुनिया मे लौटते हुए फ़िल्म #सोनू_के_टीटू_की_स्वीटी के लिए दिल चोरी साड्डा हो गया का रीमेक किया है ।  तो लीजिये आप भी सुनिए इसे। सुनिए और नीचे कमेंट कर बताइए कि आपको कौन - सा पसन्द आया ? हंस राज हंस या हनी सिंह :


Wednesday 31 August 2016

लप्रेक सा कुछ -06

अरसे बाद फेसबुक पर अपना एक फोटो अपलोड किया था उसने । सेल्फ़ी थी वो। पाउट करते वक्त उसके कानों की गोल बालियाँ चमक उठीं थीं । बैक ग्राउंड में हरियाली थी, सन्नाटा था और दूर सूरज विदा ले रहा था । मैसेज कर बताया था उसने - फेसबुक पर फोटो डाला है अपना, देखकर बताना कैसी तस्वीर है ? पर प्लीज कोई कविता मत लिख देना । गुस्से में कोई रिप्लाई नहीं किया था मैंने । यूँ तो मेरी कविता की फरमाईश रहती है मैडम को पर फोटो पर लिखने से मना कर रही है । आधे घण्टे बाद कॉल किया उसने -"नो रिप्लाई मिस्टर?"
"तुमने ही मना किया था "
"तो अब कह दो"
"आई लव यू"

देर तक एक सन्नाटा पसरा रहा हमारे बीच ।वो मेरे लफ्जों के मायने समझती थी और मैं उसकी चुप्पी पढ़ सकता था ।

"क्या सचमुच तस्वीर इतनी सुंदर है ?"-उसने चुप्पी तोड़ी ।
"नहीं ! मुझे तुम्हारे सोने की बालियों से प्यार हो गया है ।"

दोनों ठठाकर हंस पड़े थे ।

उसने 'शेयर योर मेमोरी' में आज अपनी वही तस्वीर शेयर की है । फेसबुक बता रहा है कि आज पांच बरस बीत गए हैं ।


 #लप्रेक सा कुछ -06

© नील कमल  31.08.2016

Thursday 9 June 2016

लप्रेक सा कुछ - 05

05

- "हेलो ?
- हाँ हेलो ! अरे तुम ?

- तुम अब तक मेरी आवाज पहचानती हो ?
- ह्म्म्म्म ! मैं तुम्हारी ख़ामोशी भी पहचानती हूँ ।"



 #लप्रेक सा कुछ - 05

© नील कमल  09.06.2016


Friday 6 May 2016

कविता - 01

कई किताबें हैं-
आधी पढ़कर छोड़ी हुई,
कई फ़िल्में हैं-
आधी देख कर छोड़ी हुई,
कई कविताएँ हैं-
आधी लिख कर छोड़ी हुई...

और इन्हीं में कहीं मैं हूँ
कई टुकड़ों में बिखरा हुआ ,
जिस दिन इन्हें पूरा कर दूंगा
उसी दिन पूरा हो जाऊंगा मैं भी।

© नील कमल

06/04/2016

Saturday 12 March 2016

लप्रेक सा कुछ - 04

- "हैप्पी बर्थ डे नीरा"
- "थैंक यू पतिदेव ! पर मेरा गिफ्ट कहाँ है ?"
- "गिफ्ट के लिए तो तुम्हें मेरे स्टडी रूम में आना पड़ेगा ।"
- "तो आज भी कविता से ही काम चलाओगे पर मैं तो डायमंड या प्लेटिनयम एक्स्पेक्ट कर रही थी ।"
- "चलो तो सही"
- "ओके बाबा ! चलो "
- "इतने बड़े डिब्बे में क्या है ?"
- "खुद ही देख लो"
- "ओह! यह क्या है - कैनवास, ब्रश और रंगों की ट्यूब "
- "क्यों पसंद नहीं आया ?"
- "अच्छा है पर मैं अब पेंटिंग कहाँ करती ?"
- "तो करो न । फिर से शुरू करो । याद है - कॉलेज में मेरी हर कविता के लिए तुम एक पेंटिंग बनाती थी और तुम्हारी पेंटिंग्स पर मैं कविता लिखा करता था । लोग कहते थे- "टुगेदर वी आर कम्प्लीट "। मैं अब भी कलम घसीट रहा हूँ पर तुमने अपनी ब्रश छोड़ दी । तुम्हारे जन्मदिन पर मैं तुम्हें कोई गिफ्ट नहीं दे रहा, तुमसे कुछ माँग रहा हूँ - "मिसेज नील ! मुझे मेरी नीरा लौटा दो । बोलो न ! क्या ब्रश-रंगों वाली नीरा मुझे वापस मिलेगी ?"
- "यू मेड माय डे नील ! दीस इज द बेस्ट गिफ्ट आई हैव एवर गेट । (गले लगते हुए) जरुर मिलेगी, आपको आपकी नीरा जरुर मिलेगी, ये मिसेज नील का वादा है ।"

 #लप्रेक सा कुछ - 04

© नील कमल  12.03.2016


यूको टावर के जनवरी - मार्च 2018 अंक में प्रकाशित

 


Monday 29 February 2016

फरवरी का उनतीस

"चार सालों का फिक्स डिपोजिट
   मैच्योर हुआ है आज

                  फरवरी को ब्याज में
     एक पूरा दिन मिला है ।"

- © नील कमल

29/02/2016